Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू की इस सीट पर कड़ी टक्कर तो इस सीट पर उलट फेर भी संभव : Exit Poll

मंडावा सीट पर विधायक – सांसद में मुकाबला तो सूरजगढ़ में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक में मुकाबला

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की सबसे हॉट सीट विधानसभा चुनाव को लेकर मंडावा विधानसभा क्षेत्र माना जा रहा है। मंडावा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की तरफ से सांसद नरेंद्र कुमार को मैदान में उतर गया है वहीं कांग्रेस की तरफ से विधायक रीटा चौधरी मैदान में है। यहां पर दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। यदि हार जीत का फैसला होगा तो वह भी बहुत ही कम मार्जिन से होगा। स्थानीय पब्लिक का ओपिनियन है वह भी कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा। वहीं राजनीतिक विश्लेषक भी इस सीट को लेकर रोज़ अपनी राय बदलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि आम जनता में यह सामने आया कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं के कारण रीटा चौधरी को यहां पर बढ़त हासिल होती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सांसद नरेंद्र कुमार चुनाव मैनेजमेंट करने में माहिर माने जाते हैं और उनके परिवार का राजनीतिक भविष्य भी इस चुनाव में दाव पर लगा हुआ है। जिसके चलते उनको इस चुनाव में कमजोर आंका जाना भी भूल होगी। आम जनता की पब्लिक ऑपिनियन को जब टटोला गया तो भी यहां पर हार जीत का आंकड़ा बनाने में भी काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजनीतिक विश्लेषक भी पल-पल अपनी राय बदलते हुए नजर आ रहे हैं। लिहाजा झुंझुनू जिले की यह सीट सबसे ज्यादा मुकाबला वाली सीट मानी जा रही है।

वही बात सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां से पूर्व सांसद संतोष अहलावत भाजपा की तरफ से तथा श्रवण कुमार कांग्रेस की तरफ से मैदान में है जो भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। मतदान के बाद से जहां श्रवण कुमार के विजयी होने के राजनीतिक विश्लेषक आंकड़े प्रस्तुत कर रहे थे। वहीं अब राजनीतिक विश्लेषकों में भी दो फाड़ हो चुकी है। एक प्रकार के लोगों का मानना है कि यहां पर यादव वोट निर्णायक भूमिका निभाएंगे और चुनाव से ठीक पहले भाजपा की तरफ से उनको अपने पक्ष में कर लेने की बात भी सामने आ रही है । जिसके चलते यहां पर अप्रत्याशित रूप से भाजपा भी चुनाव जीत सकती है। लेकिन आम जनता की जब नब्ज टटोली गई तो लोग ज्यादा श्रवण कुमार के पक्ष में ही नजर आए। लेकिन आप सभी को पता है की राजनीति के अंदर मैनेजमेंट और प्लानिंग भी दूरगामी परिणाम देती है जिससे इस सीट पर भी राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा पेश किया जा रहे आंकड़ों में भी बड़ा उलट फेर होने की संभावना बनी हुई है। वही सट्टा बाजार में दोनों उम्मीदवारों के बराबर भाव बताए जा रहे है। जीत के गीत कौन गायेगा यह तो 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगा। लेकिन इन दोनों विधानसभा क्षेत्रो में आपका क्या मानना है कि यहां से कौन सा प्रत्याशी चुनाव जीत सकता है अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ अपने प्रत्याशी का नाम हमें कमेंट करें। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button