जो लोग बसपा पर पैसे लेकर टिकट देने का लगाते है आरोप वह बताए कौनसे खाते में ट्रांसफर किये पैसे – राज्यसभा सांसद रामजी गौतम
झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ बसपा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन
झुंझुनू, राजस्थान में इस बार बसपा धोखा देने वाले विधायकों को नहीं देगी टिकट यह कहना है बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम का। झुंझुनू जिला मुख्यालय पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जो हमारी पार्टी और मिशन को धोखा देकर गए हैं वह चाहे कितनी भी कोशिश कर ले उनको टिकट नहीं मिलेगी। बहन जी ने उनके लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं। वही जब उनसे पूछा गया कि बसपा पर पैसा लेकर टिकट देने के आरोप लगते रहे हैं तो उनका कहना था कि जो लोग पैसे देने की बात करते है वह बताए कि कौन से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुरवाटी विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते राजेंद्र गुढ़ा जो वर्तमान में कांग्रेस सरकार में मंत्री है वह पहले विधानसभा में भी अपनी ही बहुजन समाज पार्टी पर यह गंभीर आरोप लगा चुके हैं। जिनमें उन्होंने कहा था कि बसपा में पैसा लेकर टिकट दी जाती है उनका कहना था कि हमारी पार्टी में भी पैसे लेकर टिकट दिया जाता है कोई और ज्यादा पैसे देता है तो पहले वाले का टिकट काट कर दूसरे को मिल जाता है तीसरा कोई ज्यादा पैसा देता है तो उन दोनों का टिकट कट जाता है। वही राजस्थान में कानून व्यवस्था पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि दलित, आदिवासी, गरीबों पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं। 9 साल के मासूम को मटके से पानी पीने पर पीटा जाता है और उसकी मौत हो जाती है। जिस दिन राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी सत्ता में कदम रखेगी वह चाहे किसी भी जाति का हो उस पर अत्याचार नहीं होगा। साथ ही उनका कहना था कि जो हमारे प्रेरणा पुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले हैं उन्होंने 1882 में हंटर कमीशन के समक्ष फ्री एजुकेशन देने की बात रखी थी। यदि बसपा सत्ता में आती है तो सबको फ्री एजुकेशन मुहैया करवाई जाएगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां से उनके पुत्र दुष्यंत सांसद है वहां पर भुखमरी से मौत होने के समाचार मीडिया में लगातार आए हैं अभी तक वह लोग वहां पर गरीबी को दूर और शिक्षा तक नहीं दे पाए है। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ईडी को लेकर केंद्र सरकार ने एक गलत परिपाटी डाल दी है यदि कोई व्यक्ति दोषी है तो उसको जेल में डालो ईडी के नाम पर रोज रोज के नाटक करना बंद करो। बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम का 51 किलो की माला तथा 52 मीटर का साफा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, उपाध्यक्ष सीताराम मेघवाल, पूर्व विधायक पूरणमल सैनी, जिला प्रभारी बलवीर सिंह काला, बसपा नेता मनोज घुमरिया, जिलाध्यक्ष सुभाष चंद मारिगसर इत्यादि मंचस्थ थे।