Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – आज पूरे प्रदेश की नजरे टिकी थी झुंझुनू पर, क्योंकि आगमन जो था मुख्यमंत्री का

Avertisement

लेकिन झुंझुनू की नजरो ने क्या देखा वो देखिये आप कैमरे की नजर से

झुंझुनू, झुंझुनू जिले पर आज पूरे प्रदेश की नज़रें टिकी हुई थी क्योंकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि के हस्तांतरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां पहुंचे थे और इस तरीके से प्रदेश का सबसे बड़ा कार्यक्रम झुंझुनू जिला मुख्यालय पर केशव आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पिछले दिनों से ही प्रशासनिक इंतेजामात जहां पुख्ता किये जा रहे थे। वही झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत एक दिन का दौरा पूर्व में करके जा चुके थे और मुख्यमंत्री के दौरे से एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन हो इसके लिए उन्होंने झुंझुनू में ही डेरा जमा लिया था। मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक गलियारों में भी दिलचस्प चर्चाओं का विषय रहा। वहीं मौके पर भी कुछ दिलचस्प नजारे देखने को मिले। सभा स्थल पर जैसे ही प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने बोलना शुरू किया उसी के साथ ही महिलाओं का सभा स्थल से जाना शुरू हो गया और देखते ही देखते मुख्यमंत्री के संबोधन से पूर्व ही बड़ी संख्या में महिलाएं यहां से पलायन कर चुकी थी। जिसके चलते खाली कुर्सियां ही कुर्सियां पंडाल में नजर आने लगी। पंडाल से कुर्सियों को खाली छोड़ महिलाओं बाकायदा लाइन में पंडाल से बाहर इस प्रकार जाने लगी कि मानो खाटू श्याम जी की रैलिंगो के बीच से श्रद्धालुओं की भीड़ चल रही हो। मौके पर भाजपा पदाधिकारी इनको रोकते हुए भी नजर नहीं आए लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने जरूरी यह जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया लेकिन पब्लिक पंडाल से बाहर जाने का मन बना चुकी थी।

वहीं भाजपा के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियो के साथ वरिष्ठ नेताओं को इस बार मंच नसीब नहीं हुआ। कुछ ने मंच पर जाने का प्रयास किया लेकिन उनको रोक दिया गया। यह नजारा भी मीडिया कर्मियों में चर्चा का विषय रहा। इस दौरान यह भी चर्चाएं सुनने को मिली कि इन लोगों को मंच पर बैठने की आदत पड़ गई है जिसके चलते ही मंच के सामने वाले लोगों की बैठने की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है। वही भीड़ जुटाने के लिए बड़ी संख्या में नरेगा कर्मियों को सभा स्थल पर लाया गया और खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के चलते वह वहां से उठकर जाने लगे और उन में काफी आक्रोश भी देखा गया। तेज गर्मी और उमस के मौसम में पर्याप्त कूलर और हवा की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला लोकसभा से निर्वाचित होकर संसद में जा चुके हैं। ऐसी स्थिति में झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव होने हैं लेकिन इसी दौरान इस प्रकार का माहौल देखकर लोगों में अलग-अलग चर्चाएं सुनने को मिली। वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभा स्थल से वापसी के लिए रवाना भी नहीं हुए थे लेकिन उससे पहले ही उनके होर्डिंग्स भी हटाए जाने लगे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

https://youtu.be/a6rGDg_IdJM

Related Articles

Back to top button