24 वर्षीय युवती से जुड़े मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शादी का झांसा देकर शहर की 24 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप करने के प्रकरण में पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार सात दिसंबर को युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि गांव मैणासर हाल निवासी रतनगढ़ दीनदयाल सिलेंडर लेने के लिए उसके घर आया। इस दौरान युवती कमरे में सो रही थी तथा परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे। दीनदयाल ने उसे अपनी बातों में बहला-फुसलाकर कहा कि अमीर व्यक्ति से तुम्हारी शादी करवा दूंगा तथा उसे जयपुर भेज दिया। जहां पर दीनदयाल का दोस्त रामलाल मिला। रामलाल ने 29 नवंबर को उसे दो औरतों को सौंपते हुए कुचामन जाने के लिए कहा। लेकिन कुचामन से उसे नागौर की बस में बैठा दिया, जहां वह तीन दिन तक भूखी-प्यासी रही। चार दिसंबर को तीन लड़के नागौर बस स्टैंड पर मिले, जिन्होंने अपने नाम बताते हुए उसे कुछ खिलाया-पिलाया। बाद में युवती को बहला-फुसलाकर एक धर्मशाला ले गए जहां पर उसे नाश्ते में नशीला पदार्थ खिला दिया और तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। जब युवती के भाई के आने की सूचना मिली, तो वे लोग उसे छोडकर चले गए। प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद जांच डीवाईएसपी अनिल कुमार ने शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दीनदयाल को गिरफ्तार कर गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजपत की रिपोर्ट