चूरू जिले में पदस्थापित है वर्तमान में दो सीएमएचओ, एक सरकार के आदेश पर, तो दूसरे हैं कोर्ट के स्टे पर
न्यायालय के आदेश पर डॉ मनोज शर्मा देख रहे हैं कार्य, पूर्व में पदस्थापित डॉ राजेश गुप्ता भी बैठते हैं ऑफिस में
चूरू, ( सुभाष प्रजापत ) जिले में स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों अजीबोगरीब परिस्थिति बनी हुई है। यहां पर एक ही कुर्सी पर दो सीएमएचओ पदस्थापित है। हालांकि पूर्व में पदस्थापित सीमएचओ डॉ मनोज शर्मा कार्यभार संभाल रहे हैं, वहीं नए आगंतुक सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता भी यहीं पर पदस्थापित है। मामले के अनुसार तीन अगस्त को राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सीएमएचओ के स्थानांतरण की सूची जारी की थी, जिसके तहत जिले में पदस्थापित सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा को चूरू अस्पताल भेज दिया गया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ शर्मा ने कोर्ट की शरण ली तथा सरकार के आदेशों पर आठ अगस्त को कोर्ट ने स्टे दे दिया, जिसके चलते 10 अगस्त को शर्मा ने पुन: अपनी कुर्सी संभाल ली। वहीं स्थानांतरण सूची आने के बाद सरकार ने राजेश गुप्ता को सीएमएचओ दायित्व सौंपा था और उन्होंने चार अगस्त को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था, लेकिन एक सीएमएचओ राजस्थान सरकार के आदेशों पर तथा दूसरा सीएमएचओ कोर्ट स्टे की अनुपालना में यहां पदस्थापित है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में भ्रम फैला हुआ है। हालांकि कोर्ट द्वारा दिए गए स्टे में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि डॉ शर्मा द्वारा ही समस्त गतिविधियां संचालित की जाएगी।