बंद मकान से 80 लाख चोरी प्रकरण में दो चोर गिरफ्तार
42 लाख से अधिक की नकदी व आभूषण हुए बरामद, तलाशी के दौरान कुख्यात अपराधी भी चढ़ा हत्थे
एसपी डी आनंद ने किया प्रेसवार्ता में उक्त खुलासा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए चोर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] गत दिनों रतनगढ़ के वार्ड पांच के बंद मकान में लाखों रूपए की चोरी के प्रकरण का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। एसपी की ओर से गठित स्पेशल टीम ने दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने तहसील में 10 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 42 लाख 26 हजार रूपए, पांच किलो चांदी, सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं। चोरी के इस खुलासे में सीसीटीवी की अहम भूमिका रही। पूरे मामले का एसपी डी आनंद ने पुलिस थान में हुई प्रेसवार्ता में खुलासा किया है। एसपी डी आनंद ने बताया कि गिरफ्तार चोर अभिषेक जांगिड़ व वार्ड 33 निवासी जयंत शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही शातिर चोर है। जिन्होंने शहर के वार्ड संख्या 05 में गोपीराम प्रजापत के बंद मकान में वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें 80 लाख रूपए नकद, सोने चांदी के जेवरात व एक मोबाइल भी चुरा लिया। एसपी ने बताया कि शातिर चोर चुराये गए माल को अलग-अलक जगह ओर ठिकाने लगाकर दोनों अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए थे। एसपी ने बताया कि एक आरोपी बीकानेर की तरफ तो दूसरा हरियाणा के गुड़गांव की तरफ चला गया। जांच के दौरान एक कुख्यात अपराधी व लुटेरा छापर निवासी मुकेशदान उर्फ छत्रसाल उर्फ एमडी चारण को भी गिरफ्तार किया था, जिसकी मुम्बई, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर पुलिस को लूट और चोरी के मामले में तलाश थी। आरोपी एमडी चारण को जयपुर के माणक चौक पुलिस को सौंप दिया गया है।