चिकित्साचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का विडियो हुआ वायरल, लोगों ने उड़ाया मखौल

अभद्र भाषा का प्रयोग करने का विडियो हो रहा है वायरल, पीएमओ सहित कई लोगों के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी

डॉक्टर की हरकत पर अस्पताल प्रशासन आया हरकत में, डॉक्टर सौरभ तिवाड़ी को किया अस्पताल से कार्य मुक्त

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय अस्पताल में एमओ के पद पर कार्यरत एक डॉक्टर का विडियो क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में डॉक्टर सौरभ तिवाड़ी अस्पताल प्रशासन सहित कई लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर अस्पताल के मुख्य दरवाजे के बाहर आकर अभद्र व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहा है तथा दो व्यक्ति उसे बार-बार पकड़कर अस्पताल में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अस्पताल के बाहर खड़े लोग डॉक्टर के व्यवहार के आचरण का मखौल उड़ा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की माने, तो चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत डॉक्टर सौरभ तिवाड़ी पिछले कई दिनों से नियम विरूद्ध आचरण करने के लिए अस्पताल प्रशासन की किरकिरी बने हुए थे। लेकिन पिछले तीन दिनों से तो डॉक्टर साहब ने समस्त हदें ही पार कर दी। जनता व मरिजों के साथ अभद्र व्यवहार करना, मरिजों को बाहर से जांच करवाने एवं दवाई मंगवाने के लिए बाध्य करने जैसे डॉक्टर पर कई आरोप है। डॉक्टर के इस व्यवहार का लोगों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। उसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया तथा शुक्रवार को तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टर ने अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया। आखिरकार शनिवार को अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर को कार्यमुक्त कर जयपुर के लिए रिलिव कर दिया।

Related Articles

Back to top button