चुरूताजा खबरराजनीतिवीडियोहादसा

Video News – सडक हादसे में 6 साल के बालक की मौत के बाद 45 डिग्री तापमान पर सड़क पर बैठे ग्रामीण

ग्रामीणों ने सालासर रोड़ पर लगाया जाम, सड़क पर ब्रेकर की मांग को लेकर गांव लुंछ में प्रदर्शन

रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि भी प्रदर्शन में हुए शामिल, एसडीएम विजेंद्र सिंह व पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

चूरू [ सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले की रतनगढ तहसील के गांव लूंछ में सडक हादसे के शिकार 6 साल के स्टूडेन्ट की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सालासर रोड पर जाम लगा दिया। गुस्साये ग्रामीण सडक पर बैठ गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। इस दौरान रतनगढ विधायक अभिनेष महर्षि भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ सडक पर बैठकर धरना दिया। दरअसल गांव लूंछ और कनवारी में सडक किनारे स्कूल है, प्रशासन द्वारा वहां सडक हादसों पर अंकूश लगाने के लिये ना तो कोई स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं और ना ही कोई निशान या बेरिकेटस वगैरह लगाये है। जिसके परिणास्वरूप ना केवल यहां कई बार हादसे हो चुके हैं ब्लकि हादसों की सम्भावना लगातार बनी रहती है। रविवार को भी यहां 6 साल का बालक सडक पार करते हादसे का शिकार होकर काल का ग्रास बन गया। सडक सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से लिखित व मौखिक शिकायत भी की थी, लेकिन प्रशासन की ढिलाई की वजह से अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। विधायक अभिनेष महर्षि ने बताया कि बार-बार स्पीड ब्रेकर की मांग के बावजुद यहां समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके परिणामस्वरूप आये दिन सडक हादसे हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button