Breaking Liveचुरूझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – शेखावाटी में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह बारिश

मौसम में परिवर्तन से चुनावों में प्रत्याशियों का जन सम्पर्क भी हुआ प्रभावित

झुंझुनू/चूरू,[सुभाष प्रजापत]/सीकर, वर्तमान में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है और जिस प्रकार से इस बार लोगों का मिजाज भी समझ में नहीं आ रहा है वैसे ही मौसम का मिजाज भी अबकी बार बिगड़ा हुआ है। शेखावाटी के अनेक क्षेत्रों से कल शाम और देर रात से ही मौसम ने भी अपना अचानक से मिजाज बदल दिया है और कई स्थानों पर बारिश होने के समाचार लगातार मिल रहे हैं। झुंझुनू में जहां रात को भी बारिश होने के समाचार मिले हैं ,वहीं झुंझुनू शहर में समाचार लिखे जाने तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होने का दौर जारी था। वहीं इसी बीच बादलों के बीच सूरज की लुका छुपी भी जारी रही। चूरू में पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को जिले का मौसम बदल गया । सुबह से शाम तक बादलों की आवाजाही रही तथा बीच-बीच में धूप भी खिली रही। सरदारशहर में शाम 5.30 बजे हल्की बारिश हुई, जबकि चूरू में शाम सात बजे हल्की बारिश हुई। वहीं रतनगढ़ में रात आठ बजे तेज़ हवाओं के बाद में बारिश होती जो रात करीब 11 बजे तक रूक रूक कर आई और शुक्रवार सुबह बुंदाबांदी हुई और चूरू जिला मुख्यालय पर दोपहर में काली घटाएं छाई। शाम सात बजे हल्की बारिश हुई। इसके बाद रात करीब साढ़े 8 बजे तेज बारिश हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.8 व न्यूनतम 15.5 डिग्री रहा। इससे पूर्व बुधवार को अधिकतम तापमान 31.6 व न्यूनतम 16.6 डिग्री था।

सरदारशहर क्षेत्र में गुरुवार शाम हुई हल्की बारिश से कृषि उपज मंडी में खुले में रखी किसानों की मूंगफली भीग गई। मंडी परिसर में किसानों की उपज को सुरक्षित रखने के लिए टीन शैड भी बनाए हुए हैं, लेकिन इन टीनशैडों में व्यापारियों का सामान रखा हुआ है। किसानों ने बताया कि टीनशेड में हर समय व्यापारियों का माल पड़ा रहता है, हर साल बारिश में उपज खराब होती है। मंडी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा । जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश या बूंदाबांदी की संभावना नहीं है । शनिवार से मौसम शुष्क होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। वही सीकर में भी कई स्थानों पर आज आसमान में बादल छाए हुए हैं। अनेक स्थानों पर हुई बारिश के चलते अब क्षेत्र में सर्दी के बढ़ने के भी आसार हैं।

Related Articles

Back to top button