पानी की किल्लत को लेकर आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पिलानी को जल्द से जल्द कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से जोड़ा जाए और तब तक के लिए कस्बे में वैकल्पिक तौर पर पानी की व्यवस्था की जाए
झुंझुनू, पिलानी कस्बे में पानी की प्यास बुझाने की मांग आज झुंझुनू जिला मुख्यालय तक पहुंच गई। पिलानी में चल रही पीने के पानी की किल्लत को लेकर आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए झुंझुनू जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कस्बे में काफी बरसों से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। इस बारे में संगठन ने कई बार सरकार को अवगत करवा दिया है लेकिन इस और सरकार और यहां के स्थानीय प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। वही ज्ञापन में बताया गया कि पिलानी की जनता आए दिन धरना प्रदर्शन करके सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी में पीने के पानी की किल्लत को लेकर आज हम जिला मुख्यालय पर पहुंचे हैं। हमारी सरकार से मांग है कि पिलानी को जल्द से जल्द कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से जोड़ा जाए और तब तक के लिए कस्बे में वैकल्पिक तौर पर पानी की व्यवस्था की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि कल जिला कलेक्टर ने जो वैकल्पिक व्यवस्था करने की घोषणा की है हम उसका स्वागत करते हैं। लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पानी की व्यवस्था वाटर वर्क्स या नगर पालिका द्वारा की जाएगी। इसके लिए व्यक्ति कहां पर जाकर गुहार लगाए। इसलिए हमारी प्रशासन से मांग है कि इसके लिए या तो बूथ बनाए या कोई स्थान तय किया जाए जहां पर लोग पहुंचकर अपनी डिमांड से प्रशासन को अवगत करवा सकें। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पिलानी से आए हुए लोगों ने हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर एवं तख्तियां लेकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।