एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया मिट्टी से मजदूर को, दो जेसीबी के सहारे चला प्रशासन का करीब एक घंटे तक रेस्क्यू
मिट्टी से निकालने के बाद मजदूर को लेकर आए जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मजदूर इंद्रेश को किया मृत घोषित
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के वार्ड संख्या 17 में पंचायत समिति के पीछे एक घर में पानी का कनेक्शन करने के लिए आए दो मजदूरों में से एक मिट्टी में धंस गया। जैसे ही घटना का पता चला, तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस एवं नगरपालिका प्रशासन को घटना की सूचना दी तथा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर को मिट्टी से निकाला गया तथा जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के अनुसार वार्ड संख्या 17 में स्थित एक उपभोक्ता के पेयजल कनेक्शन होना था। इस दौरान ठेकेदार के दो कर्मचारी विष्णु व इंद्रेश वहां पर पाइप लाइन को खोदकर कनेक्शन करने के लिए आए। करीब 15 फूट तक की खुदाई के बाद भी उन्हें पाइप लाइन नहीं दिखी। इसी दौरान ऊपर से मिट्टी धंस गई, जिसमें इंद्रेश मिट्टी के नीचे दब गया। विष्णु ने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी, तो अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस व पालिका प्रशासन को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पालिका प्रशासन के पास जेसीबी का ऑपरेटर नहीं मिला, जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम बबेरवाल अपनी एक जेसीबी एवं एक अन्य ऑपरेटर को लेकर मौके पर पहुंचे तथा दो जेसीबी के सहारे खुदाई का कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर का पता चला, जिस पर कांग्रेस नेता राईका व मोहल्ले का एक अन्य व्यक्ति गड्डे में गए तथा हाथों के सहारे मिट्टी को खोदकर मजदूर को बाहर निकाला। मौके पर खड़ी एम्बुलैंस की सहायता से मजदूर को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दौसा जिले के गांव नायड़ा जिले का रहने वाला है।