वही पुलिस ने भी आरोपियों पर फ़िल्मी स्टाइल में कसा शिकंजा, 2 महिलाओ सहित सात गिरफ्तार
सीकर, सीकर सदर थाना पुलिस ने अनैतिक कार्य करने का झांसा देकर रूपये हडपने वाली गैंग के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमे दो महिलाओ सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल हुई है। इसमें महिलाए बातचीत कर मीठे मायावी जाल में लोगो को फसाती थी और उनके सहयोगी लूट को अंजाम देते थे। थाना सदर सीकर में परिवादी ने मामला दर्ज करवया जिसमे बताया कि सांवली सर्किल पर उससे दो लडकियों ने लिफ्ट मांगी । उसने सहानुभूती के तौर पर उन्हें गाड़ी में बैठा लिया उसके बाद उन्होंने जीणमाता जाने के लिए गाड़ी को किराये पर ले लिया । पीडित जब गाड़ी लेकर कूडलपूर / कुण्डल की ढाणी पहुंचा तो उनकी गैंग के अपराधी 05 पुरुष एवं 01 महिला पहले से वहा मौजूद थे जिन्होने परिवादी को पकड़कर मारपीट की एवं जबरन दूसरी गाड़ी में गाडी में डालकर कोछोर के रास्ते खण्डेला के पास धर्मपूरा गांव की तलाई में ले गये। इसी दौरान परिवादी के साथ मारपीट की और गाडी के सभी मूल दस्तावेज एवं ड्राईविंग लाइसेंस , गाड़ी की RC आधारा कार्ड , पैन कार्ड , छीन लिये गैंग ने परिवादी से 10 लाख रुपये मांगे एवं नहीं देने पर महिलाओ से अनैतिक कार्य करने के आरोप लगाकर जेल भेजने एवं जान से मारने की धमकी दी । वही पुलिस के सामने चुनौती थी कि आरोपी गैंग की पहचान पुलिस के पास नहीं थी । वही आरोपी गैंग ने परिवादी के मोबाइल को ही काम में लिया था ।
ऐसी स्थिति में उनकी पहचान कर गिरफतार करना बहुत बड़ी चुनौती थी । गठित टीम द्वारा परिवादी से प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान किया गया । अज्ञात आरोपीगण की जीणमाता , पलसाना , खाटूश्यामजी , खण्डेला , नीमकाथाना एवं जयपुर ग्रामीण में सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई । अज्ञात आरोपीगण की तलाश हेतु परम्परागत आसूचना प्रणाली के अनुसार मुखबीर खास लगाये गये । परिवादी के मोबाईल का गहनता से विश्लेषण कर गैंग के एक अपराधी सदस्य की पहचान की गई । इस अपराधी के बारे में आसुचना प्राप्त कर बाबूलाल कानिस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर आरोपी को झांसा दिया गया । इस हनीट्रेप गैंग के इस अपराधी द्वारा कांस्टेबल बाबुलाल के नम्बर गैंग की महिला को दिये गये । इस महिला अपराधी ने बोगस ग्राहक कानि बाबुलाल को खाटू मोड पर पलसाना पर बुलाया । अपराधी गैंग को संदेह नही हो इसके लिए बोगस ग्राहक बने कांस्टेबल ने महिला से मिलने में आना कानी करते हुए गैंग को झांसे मे रखा और गैंग के बारे में जानकारिया जुटाते रहे । गैंग की महिला अपराधी को जब यह विश्वास हो गया कि शिकार सही है , तो बोगस ग्राहक बने कांस्टेबल के अलावा अनुसंधान अधिकारी मुकेश कुमार हैड कांस्टेबल, महिला हैड कांस्टेबल भगवानी व महिला कांस्टेबल श्याना कांस्टेबल. अनील व राजपाल की टीम को अपराधियो की गैंग की गिरफतारी के लिये भेजा गया । अज्ञात महिला अपराधी ने हनीट्रेप करने के उद्देश्य से बोगस ग्राहक बने कांस्टेबल. बाबुलाल को खाटू मोड पर मिलने की बात कही । इस पर बॉगस ग्राहक बाबूलाल कानिस्टेबल को कवर देते हुए गुप्त रूप से उपरोक्त पुलिस टीम को तैनात किया गया । हनीट्रेप गैंग की उक्त अज्ञात महिला ने खाटू मोड़ पर अधिक भीड होने की बात कहकर पलसाना बायपास पर बुलाया। जहां पर एक महिला जींस पैंट पहने मिली जो बोगस ग्राहक की गाड़ी में आकर बैठ गई और खंडेला रोड की ओर ले गई। करीब 1 किलोमीटर दूरी पर ही सुनसान जगह पर एक स्विफ्ट गाड़ी आकर बोगस किराए की गाड़ी के आगे लग गई तथा स्विफ्ट गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति वह एक महिला बोगस ग्राहक बने कांस्टेबल को जबरदस्ती गाड़ी से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बोगस ग्राहक बने कांस्टेबल को कवर कर रही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हनी ट्रैप गैंग की दो महिला अपराधियों को दबोच लिया। इसी दौरान गैंग के अन्य अपराधी स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर खंडेला की तरफ भागने लगे दिन का पुलिस टीम ने पीछा किया और करीब 10 किलोमीटर आगे स्विफ्ट गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर खेतों में खड़ी फसल में छुपकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने गिरफ्तार दो महिला ममता व बबली से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाले शंकर लाल बावरिया को भी गिरफ्तार कर लिया और तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया। पुलिस की विशेष टीम ने सूचना पर सोमवार को बावरिया गैंग के अन्य वांछित अपराधी रामकरण, कृष्ण उर्फ टमका, गणेश बावरिया व अजीत कुमार को मुखबिर की सूचना पर रींगस के जलपरी मोड़ से बापर्दा गिरफ्तार किया। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बावरिया गैंग के गिरफ्तार सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार और परिचित है। जिन्होंने सीकर, नीमकाथाना, जयपुर, कोटपूतली और दौसा में भी इस प्रकार से हनी ट्रैप की वारदातों को अंजाम देकर रुपए वसूले हैं। फिलहाल पुलिस से बावरिया गैंग के अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट