पिलानी थाना क्षेत्र के नरहड़ गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन
युवक की संदिग्ध मौत के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहड़ गांव के ग्रामीणों ने आज बड़ी संख्या में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर एक युवक की मौत के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई को सुबह युवक निरंजन कुमार मेघवाल मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अनजान लोगों ने रात को घर पर आकर युवक को गला घोट कर मार दिया उसके गले पर निशान भी थे। मृतक के भाई ने उन लोगों को भागते भी देखा था। पिलानी पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप था कि यह लोग प्रभावशाली है जिसके चलते पिलानी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते हुए आज झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के लिए आए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि मृतक की पत्नी भी संदेह के घेरे में है और यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना भी बताया जा रहा है।