झुंझुनू नगर परिषद में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत
झुंझुनू नगर परिषद के 60 वार्डो के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम से बाहर आ गया। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कड़े बंदोबस्त के बीच परिणाम घोषित किया गया जिसमें पांच राउंड में गिनती हुई। प्रत्येक राउंड में 12 वार्डों को सम्मिलित किया गया। मतगणना स्थल पर काफी संख्या में प्रत्याशी व उनके समर्थको की भीड़ जमी रही। मतगणना स्थल पर पहले राउंड के पश्चात दूसरे राउंड विजेता पार्षदों में से उपखंड अधिकारी सुरेंद्र यादव द्वारा 20 निर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उसके बाद तृतीय व चतुर्थ राउंड की मतगणना की गई और 20 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई अंतिम राउंड की मतगणना के साथ ही बचे हुए 20 प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। वार्ड नंबर 50 से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार जांगिड़ ने मात्र 2 मतों से जीत दर्ज कर कांग्रेस व भाजपा को चौंकाया। वही सबसे बड़ी जीत 23 नम्बर वार्ड से धर्मा देवी के नाम 683 मतों से रही। झुंझुनू नगर परिषद के लिए सभापति का चयन अब आसान हो गया है,चुनाव परिणाम से पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि निर्दलीय पार्षदों की अहम भूमिका सभापति बनाने में होगी। वहीं जन चर्चा में निर्दलीय प्रत्याशियों को मोटी रकम व गाड़ी ऑफर मिलने के कयास भी लगाए जा रहे थे जो अब धरे रह गए। इसी दौड़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दल कई दिनों से अपनी अपनी रणनीति बना रहे थे। लेकिन आज आए परिणाम में 16 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीतकर पूरा खेल ही भाजपा के हाथ से बाहर कर दिया जबकि कांग्रेस राज्य में सत्ता होने का पूरा फायदा उठाने में सफल रही है। कांग्रेस से 34 पार्षद नगर परिषद चुनाव में जीत कर आए हैं। इससे यह तय माना जा रहा है कि सभापति तो कांग्रेस का ही होगा। अब स्थानीय विधायक बृजेंद्र ओला सभापति का ताज किसके सर सजाएगे यह देखने वाली बात होगी। कांग्रेस की तरफ से खालिद हुसैन, तैयब अली, जुल्फिकार, उमर कुरैशी के परिजन सभापति की दौड़ में सबसे आगे दिखाई पड़ रहे है।