दो दिन में लगातार दो केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद
मंडावा, कस्बे में दो दिन में लगातार दो केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय विधायक रीटा चौधरी ने यहां के प्रशासनिक अधिकारियों थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, नगर पालिका ईओ अविनाश शर्मा व नायब तहसीलदार सुनीता रेवाड़ से वर्तमान हालात की जानकारी ली तथा उनको जनता की मदद के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस संबंध में उन्होंने पूर्व चेयरमैन सज्जन मिश्रा से भी बात की तथा वर्तमान स्थिति में मंडावा के नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का मुकाबला करने के लिए सबको प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए तथा धैर्य एवं संयम के साथ घर में रहना है। पिछले 20 दिन से जन सेवा समिति का गठन कर उसके माध्यम से मंडावा कस्बे और आस-पास के गांवो में जरूरतमंदों की सेवा कर रहे मनोज भादूपोता, नरेश सोनी, मधुसूदन स्वामी, नरेश खेमानी, रविंद्र शर्मा, सत्तार सब्जी फरोश, पंकज शर्मा की हौसला अफजाई की तथा कर्फ्यू लगने के बाद प्रशासन की अनुमति से ही निर्देशानुसार कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मंडावा के भामाशाह और स्वयंसेवी दानदाता संकट का मुकाबला करना जानते हैं। उन्होंने बिसाऊ चेयरमैन मुस्ताक खान एवं विधानसभा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों से भी बात कर जानकारी ली व आमजन की मदद का आग्रह किया।