अन्य राज्यों से आने वाले लोग सबसे पहले जिला प्रशासन को सूचना दें
झुंझुनू, विधायक बृजेंद्र ओला ने विदेश से व देश के अन्य राज्यों से झुंझुनू में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि विदेश और देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोग सबसे पहले जिला प्रशासन को सूचना दें। ऐसे लोग भीड़-भाड़ से अलग रहे व अपनी जांच करवाकर स्वयं सुरक्षित रहने के साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। विधायक ओला ने कहा है कि यह राष्ट्रीय आपदा है इसमें आमजन सरकार व प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करें। बिना काम घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने कहा है कि इस संकट की घड़ी में झुंझुनू जिले के विधायकों ने एक-एक लाख रूपए मास्क और सेनेटाइजर खरीदने के लिए अपने कोटे से जारी करवाएं हैं। जरूरत पड़ने पर और भी आर्थिक मदद दी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को भूखा प्यासा नहीं रहने दिया जाएगा। ओला ने बताया कि वे लॉकडाउन को लेकर लगातार जिला कलेक्टर झुंझुनूं उमरदीन खान व जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के बराबर संपर्क में हैं। फिलहाल जयपुर में हैं और राज्य सरकार से भी संपर्क बनाए हुए हैं। शीघ्र ही झुंझुनू का दौरा करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में रह कर ही हम कोरोना पर विजय हासिल कर सकते हैं।