चिकित्साचुरूताजा खबर

विधि महाविद्यालय में कानूनी सेवा क्लिनिक का शुभारम्भ

जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के तत्वावधान में

चूरू , राजकीय विधि महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के तत्वावधान में कानूनी सेवा क्लिनिक का शुभारम्भ जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्युब खान व जिला विधिक प्राधिकारण के सचिव राजेश जी दड़िया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एस.के सैनी ने कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्युब खान ने बताया की कानूनी सेवा क्लिनिक के वास्तविक चिकित्सक इस महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थी है। साथ ही इस अवसर बोलते दडिया ने छात्र/छात्राओं को कानूनी सेवा क्लिनिक की कार्य प्रणाली की जानकारी दी, यह क्लिनक किस प्रकार जन सेवा में काम आते है के बारे मे बताया। इसी अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. एसके सैनी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य मंे इसी प्रकार के और आयोजन महाविद्यालय में करवाने की बात कही। कार्यक्र का संचालन सहायक आचार्य मनीष कुन्दना ने किया, इस अवसर पर संकाय सदस्य श्रीराम सैनी, धीजर सक्सैना, अनिल कुमार सैनी, महावीर प्रसाद, व उषा राठौड़, राजेन्द्र सिंह ,अरविन्द प्रजापत, अजीज चैहान, छात्रसंघ अध्यक्ष विशेष बजाड, उपाध्यक्ष पूनम शर्मा, महासचिव मनोज सैनी, सोनू सैनी, पवन पंवार, भावना, प्रिती, ज्योती शर्मा, कचंन, भारती, सानीया, केशव, अनिल, विक्रम, धनराज सहित अनेक छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button