विधि महाविद्यालय, चूरू में
चूरू , राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान के निर्देशानुसार शुक्रवार को अभिभाषक संघ चूरू के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंगलाल शर्मा द्वारा विधि महाविद्यालय, चूरू में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता बजरंगलाल शर्मा ने उपस्थित विधि छात्र-छात्राओं को उनके मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता एवं वरिष्ठजनों के कर्तव्यों के संबंध में बताते हुये कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने रोजगार के संबंध में बने कानूनों एवं मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम की जानकारी दी। विधि महाविद्यालय चूरू के प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार सैनी ने छात्र-छात्राओं को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकारों के बारे में बताया तथा इनके संबंध में बने कानूनों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राध्यापक श्रीराम सैनी, धीरज सक्सेना, मनीष कुन्दना, महावीर प्रसाद एवं अनिल सैनी उपस्थित थे।