लॉकडाउन के चलते
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] पंडित बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, श्रीमाधोपुर (सीकर) के स्टाफ ने लॉकडाउन के चलते विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परिवारों से दूरभाष पर सम्पर्क के बाद जरूरतमंद परिवारों के 111 लोगों के लिए स्टाफ के सहयोग से राशन सामग्री आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्च-मसाले, चायपत्ती, चीनी, बिस्किट, नहाने धोने के साबुन प्रत्येक परिवार को वितरित किया गया। इस वितरण में उन लोगों को भी शामिल किया गया जो विद्यालय परिक्षेत्र में जरूरतमंद परिवार थे। प्रधानाध्यापक अशोक तिवाड़ी, महेंद्र कुमार शर्मा, भूदाराम कुमावत, संतोष चौधरी स्टाफ साथियों ने शिक्षा जगत का आह्वान किया कि इस वक्त संकट की इस घड़ी में आगे आकर जरूरतमंद विद्यार्थियों के परिवारों एवं जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव मदद कर शिक्षक एवं मानव धर्म निभाएं।