झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विद्यार्थियों के कौशल विकास में गुरू की महती भूमिका होती है-अर्जुनदास महाराज

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,खुडाना में वार्षिकोत्सव पर थिरके कदम

बगड़ , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाना का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने की। मुख्य अतिथि दादूद्वारा के महामण्डलेश्वर अर्जुनदास महाराज थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला अधिकारी (प्रा.शिक्षा) मनीष चाहर,सेवानिवृत शा शिक्षक विजयपाल मील,व्याख्याता सरोज यादव थे। अतिथियों ने माँ शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के व्याख्याता जगदीश चन्द्र,सुमेर सिंह,शा शिक्षक उम्मेद सिंह,कमलेश दाधीच,अजीत कुमार सैनी,इन्दिरा,सरोज ढाका ने अतिथियों का पुष्पाहार पहनाकर व पुष्पगुच्छ तथाें तिलकार्चन कर स्वागत किया। शिक्षक महेन्द्र शास्त्री ने स्वागत भाषण तथा अतिथि परिचय कराया। मुख्य अतिथि अर्जुनदास जी ने कहा कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र छात्राओं की रूचियों और प्रगति का लेखा जोखा जानने का अवसर अभिभावकों के लिए सुनहरा अवसर होता है। इससे बच्चों में उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है। विद्यार्थियों के कौशल विकास में गुरू की महती भूमिका होती है। वार्षिकोत्सव किसी भी विद्यालय का दर्पण होता है। उन्होंने विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। एडीईओ चाहर ने कहा कि वर्तमान में राजकीय विद्यालय बच्चों के चहुमुखी और सर्वागीण विकास के लिए निरन्तर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। विद्यालयों की छात्र संख्या तथा परीक्षा परिणाम मे इजाफा हुआ है। प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भामाशाहों,दानदाताओं तथा पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। शत प्रतिशत तथा गुणात्मक परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षक महेन्द्र शास्त्री,सुनिल गढवाल,मनीषा,इन्दिरा,जगदीश चन्द्र,सुमेर सिंह,सुमन का अभिनन्दन किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बम बम भोले,जिस देश में गंगा रहता है,तेरी मिट्टी में मिल जाऊं,चाहे सुट दे जैसे राजस्थानी,हरियाणवी,पंजाबी,गुजराती,राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। अंग्रेजी प्ले मोबाइल मेनिया तथा हिन्दी नाटक शैतान बच्चे व अध्यापक को खूब सराहा गया। सेव दा गर्ल चाइल्ड ओरी चिरइयां की मार्मिक प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखों को आंसुओ से भिगो दिया तो वहीं पायल सैनी की वेदना भरी कविता “स्त्री तेरी कहानी “ने भावुक किया। अतिथियों को प्रधानाचार्य उषा शर्मा व शा शिक्षक उम्मेद सिंह ने प्रतीक चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आभार और धन्यवाद शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री ने ज्ञापित किया।कार्यक्रम में सज्जन सिंह कुमावत,सत्येन्द्र डूडी,सूबेदार नाहरसिंह कटेवा,सूबेदार महावीर सिंह जोया,बिहारीलाल शर्मा,आशाराम शर्मा,रिसाल बाई,संदीप गोठवाल,एकता शर्मा,मुकेश कटेवा,उषा राजपुरोहित,अल्का,सुभिता सैनी,विकास सैनी,दिगम्बर सैनी,गायत्री सैनी,विश्वनाथ योगी,नाथी देवी सहित काफी संख्या में अभिभावक,छात्र छात्रा तथा विद्यालय स्टाफ व भामाशाह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button