12वीं कला संकाय का शानदार परीक्षा परिणाम रहने पर
सीकर, सिविल लाइंस स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल (आरबीएसई) में बुधवार को कक्षा 12वीं कला संकाय का शानदार परीक्षा परिणाम रहने पर टॉपर्स विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया। संस्था निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 12 वीं कला वर्ग के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्या भारती पब्लिक स्कूल (आरबीएसई) की छात्रा रेखा कुमारी ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपर बनी। अंजू कंवर ने 94.40 प्रतिशत, कुमकुम शेखावत ने 91.60, निहारिका शेखावत ने 89.80, राजेन्द्र सिंह भाटी ने 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाया है। विद्या भारती पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष आरबीएसई कक्षा 12 में अपने परीक्षा परिणामों के कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में शानदार परीक्षा परिणाम दिया है। सर्वोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय में सोशियल डिस्टेंसिंग की पूर्ण अनुपालना करते हुए 12वीं कला वर्ग के सभी टॉपर्स विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया जिसमें संस्था निदेशक ने विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन, प्लानिंग एवं बोर्ड परीक्षाओं की पूर्ण तैयारी को इस सफलता के लिए आवश्यक मार्ग बताया गया कार्यक्रम में प्रशासक धीरज कँवर, सत्यवीर सिंह चिराना एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।