कोरोना वैश्विक महामारी के कारण
सरदारशहर(सुरेश कुमार शर्मा) तहसील के गांव देवासर बड़ा के विद्यालय में कोरोटाईन हुवे लोग कर रहे विद्यालय की साफ सफाई कोरोना वैश्विक महामारी के कारण अपने गांव से बाहर नौकरी करने वाले लोग अपने गांव की ओर रुख करने लग गए थे। इसी बीच एक खबर आई कि सरदार शहर तहसील के देवासर गांव के कुछ लोग जो मुम्बई चेन्नई हैदराबाद से चलकर आये उनको पहले तो सरदारशहर के आयुर्वेद विश्व भारती कोरोटाईन सेंटर पे रखा वहा से उनके जांच के लिए सैम्पल भेजे गए । एक दिन बाद सब की रिपोर्ट ने नेगेटिव आयी तो प्रशासन ने उनके गांव के विद्यालय में इकीस दिन के लिये कोरोटाईन कर दिया गया । उसके बाद कोरोटाईन सेंटर पर रुके हुवे दलीप स्वामी, प्रेम शर्मा, विकास स्वामी, गजानंद स्वामी, रामस्वरूप सारण, भगीरथ सारण ने विचार बनाया की हम विद्यालय की प्रतिदिन सफाई करेंगे और अपने गांव के विद्यालय को स्वच्छ व सुंदर बनायेगे ।