झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विद्यालयों को खोलने व आर्थिक पैकेज की घोषणा करे सरकार

मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा

सूरजगढ़, निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक सूरजगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन सूरजगढ़ एकेडमी सूरजगढ़ के प्रांगण में ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र जांगीड की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना काल के दौरान स्कूल बंद होने के कारण स्कूल प्रबंधन व निजी शिक्षकों के जीवन यापन में आ रही भारी परेशानी व बच्चों की पढ़ाई का चौपट होना व अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया। बैठक के बाद उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि 5 माह से विद्यालघ बंद पड़े हैं जिसके कारण लाखों की संख्या में निजी शिक्षक बेरोजगार होकर घर बैठे हैं। विद्यालयों के न खुलने के कारण गत सत्र की फीस बकाया चल रही है जिसके कारण विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों की हालत दयनीय हो चुकी है। काफी संख्या में संस्था संचालक व शिक्षक आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में आत्महत्या करने वालों की संख्या में इजाफा होने की सम्भावना बढ़ सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 15 लाख विद्यार्थियों की नीट व जेईई मैन की परीक्षा सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में होने जा रही है, 11 लाख विद्यार्थियों की माध्यमिक बोर्ड परीक्षा कोरोना काल में संपन्न हो चुकी है तो विद्यालय खोलने में कहां परेशानी है। राजस्थान सरकार को बचाने के लिए जिस प्रकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में अधिकारी व नेता गण बैठे थे। जब ऐसा हो सकता है तो विद्यालय क्यों नहीं खोले जा सकते। जिस प्रकार राजस्थान के जन जीवन को बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने आर्थिक पैकेज व अन्य राहत सामग्री की घोषणा की है। उसी प्रकार निजी विद्यालयों के लिए भी राहत पैकेज की घोषणा करते हुए विद्यालयों को शीघ्र ही खोलने की घोषणा करे सरकार। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपंने के बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सूरजगढ़ को भी निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निर्देश जारी करें कि सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बगैर स्थानांतरण पत्र के विद्यार्थी का प्रवेश नहीं ले तथा सत्र 2019 – 20 तक की बकाया फीस जमा कराने के उपरांत ही अभिभावक निजी स्कूलों से टीसी प्राप्त करें। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक सचिव मनजीत सिंह तंवर, ओमप्रकाश सैनी, नवीन काजला, एडवोकेट बिशन पाल सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह चौधरी, राजेश जांगिड़, लोकेंद्र सिंह, रमेश शर्मा, नथमल शर्मा, जय सिंह चौधरी ,सरिता मान आदि थे।

Related Articles

Back to top button