धानुका आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] धानुका आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती के समक्ष विद्यालय समिति अध्यक्ष मदनलाल कम्मा, मुख्य अतिथि गोपाल बामणोलिया, विजय कुमार कालेर वासुदेव चाकलान, आनन्दीलाल चौधरी, लोकेश चौमाल, श्रीकृष्ण स्वामी, नरेन्द्र चौमाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके विद्यारम्भ संस्कार यज्ञ का शुभारम्भ किया गया। नवीन प्रवेश होने वाले भैया बहिनों के माता-पिता द्वारा विद्यालय में विद्यारम्भ संस्कार यज्ञ में 11 वेदियों पर 33 जोड़ों ने आहुति लगाकर भैया और बहिनों के हाथ पकड़कर पाटी पर ॐ की आकृति बनवाकर पट्टी पोथी पूजन करवाया। इस अवसर पर बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार महर्षि ने बताया कि विद्या भारती द्वारा आयोजित विद्यारम्भ संस्कार यज्ञ का उद्देशय बालकों में प्रारम्भ से ही संस्कारों का बीजारोपण करना है। जिससे बालक निरन्तर मेघावी, विवेकशील, गुणवान तथा संस्कारित बनें समाज सेवी गोपाल बामणोलिया के द्वारा विद्यालय में पट्टी, खड़िया का पैकेट और प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर रेवंत सिंह, सुनील प्रजापत, अशोक कुमार भार्गव, रघुवीर सिंह, सतवीर, अमित कुमार इन्दौरिया, सुजीत शर्मा, मनोज शर्मा, गौतम शर्मा, तेजपाल कम्मा, सुनील सैनी एवं विद्यालय के भैया बहिन, समिति सदस्य प्रधानाचार्य और समस्त स्टॉफ उपस्थित था। श्यामलाल शर्मा और श्यामसुन्दर शर्मा के नेतृत्व में यज्ञ सम्पन्न करवाया गया।