जिला मुख्यालय स्थित गोयनका स्कूल में विज्ञान मेले का शुभारम्भ
चूरू, समग्र शिक्षा अभियान एवं राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान मेेंं आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2019-20 में विद्यार्थियों की प्रतिभा नजर आई। मॉडल, क्विज व सेमीनार में विद्यार्थियों की जिज्ञासा, वैज्ञानिक समझ एवं सृजनात्मकता की झलक दिखाई दी। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय मेले का शुभारंभ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम बारूपाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऎसी गतिविधियों के जरिए सृजनात्मक रूचि वाले बालकों को एक मंच मिलता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संस्था प्रधान कासम अली खान ने बताया कि विज्ञान मेले के पहले दिन 42 विद्यालयों के 101 विद्यार्थियों ने मॉडल प्रतियोगिता सेमिनार (सीनियर वर्ग), क्विज प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में भाग लिया। व्याख्याता रामकिशन कस्वां ने विज्ञान मेले में उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले का उद्देश्य बालकों में वैज्ञानिक प्रवृति जागृत करना, स्वाभाविक सृजनात्मक कार्य एवं घरेलू समस्याओं का गणितीय विधियों से निदान करना तथा छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में सहायक निदेशक (समसा) नरेश कुमार बिस्सू, सहायक परियोजना समन्वयक राकेश भाम्बू, कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, आरिफ खान व वियजपाल धुंआ ने भी सम्बोधित किया। जीवणराम सैनी, सूर्यकान्त शर्मा, कुलदीप राव, प्रतापसिंह नाथावत, कृष्ण कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद, सुलोचना सिहाग, सरोज सैनी, सत्यनारायण शर्मा, प्रेमसुख कस्वां, मोहसीन खान, शीशराम कालेर, विद्याधर, नन्दराम, राधेश्याम सैनी, सुरेन्द्र गढवाल, सुशील भाटी एवं मनोहरी देवी ने अयोजकीय सहयोग प्रदान किया।