झुंझुनूताजा खबर

जिले की 3 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर

आमजन ने ली भारत को विकसित बनाने की शपथ

केंद्र सरकार की योजनाओं का मिला लाभ

जिला कलक्टर के सख्त निर्देश- शिविर में लाभार्थियों को नहीं हो किसी तरह की परेशानी

झुंझुनुं, जिले में रविवार को 3 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर आयोजित किए गए। जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि नवलगढ उपखंड की लोहार्गल और पहाड़िला में एवं चिड़ावा उपखंड के नरहड़ में शिविर आयोजित किए गए। शिविर में सांसद नरेंद्र कुमार ने आमजन को 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलवाई। शिविरों में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी और यात्रा के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी भी मौजूद रहे। शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लाभार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने और प्रचार-प्रसार की स्थिति संतोषप्रद है, लेकिन लाभार्थियों को लाभ देने में सुधार की गुंजाईश है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किय़ा है कि वे शिविर के पहले दिन ही सारी तैयारियां कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि शिविर के दिन अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी प्रतिदिन शिविरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को लिखित में भी निर्देश जारी किए हैं।

इन योजनाओं का मिला लाभ:

चिड़ावा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि नरहड़ में आयोजित शिविर में उज्जवला योजना के तहत 26 नए गैस कनेक्शन दिए गए, वहीं 55 लाभार्थियों की केवाईसी की गई। साथ ही आयुष्मान योजना के 105 नए कार्ड जारी किए गए, जबकि जीवन ज्योति के 26, अटल पेंशन योजना के 8 और सुरक्षा बीमा के 65 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

वहीं नवलगढ़ उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने बताया कि यहां पहाड़िला और लोहार्गल में आयोजित शिविर में उज्जवला योजना के तहत 21 नए कनेक्शन दिए गए और 53 केवाईसी की गई। जबकि 125 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। मृदा कार्ड के 25, जीवन ज्योति योजना के 15 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

Related Articles

Back to top button