आन्दोलन के चतुर्थ चरण में
दांतारामगढ़,[ प्रदीप सैनी ] राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा दांतारामगढ़ ने गुरूवार को पंचायत समिति कार्यालय के सामने वादा खिलाफी आक्रोश आन्दोलन के चतुर्थ चरण में समस्त ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा संगठन के मांग पत्र पर शासन में उच्च स्तर पर हुए लिखित समझौते को लागू नहीं करने पर “नया नहीं – न्याय चाहिए” स्लोगन के साथ धरना देकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए आन्दोलन के आगे के चरणों पर रणनीति तैयार की। इस दौरान धरना स्थल पर उपशाखा दांतारामगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह, ब्लॉक मंत्री श्रीकृष्ण परनामी, जिला प्रतिनिधि महेशचन्द सैन, दिलीप वर्मा, अर्जुनलाल वर्मा, अंकित सैनी, सुनिल मीणा, मंजू मीणा, शंकरलाल मीणा, राजेश मीणा, शिवओम मीणा, गणेशराम यादव, कृष्णावतार, जितेन्द्र कुमावत आदि उपस्थित रहे।