ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

नीमकाथाना, आमजन की परिवेदना / समस्याओ के त्वरित समाधान हेतु ग्राम पंचायत कोटडी सिमारला में जिला कलक्टर नीमकाथाना की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आमजन की पेयजल, विद्युत, राजस्व, पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित विभिन्न समस्याये सुनी गई और इनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में विद्युत विभाग के 3 प्रकरण, राजस्व विभाग के 5 प्रकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग के 6 प्रकरण पंचायत राज विभाग के 6 प्रकरण, सार्वजनिक निमाण विभाग के 2 प्रकरण तथा जलदाय विभाग के 3 प्रकरण प्राप्त हुये है। इस प्रकार जनसुनवाई में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। जिस पर कलक्टर शरद मेहरा ने संबंधित विभाग से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश प्रदान किये तथा सभी विभागों को ग्राम स्तर के जनता से जुडे छोटे प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही प्राप्त परिवादों का सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड कर नियत समय पर नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश गये। जनसुनवाई के पश्चात जिला कलक्टर नीमकाथाना व उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर द्वारा ग्राम पंचायत कोटडी सिमारला परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जनसुनवाई में अनिल कुमार, उपखण्ड अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी, सहायक निदेशक महिला बाल विकास विभाग, विकास अधिकारी पंचायत समिति अजीतगढ विमला झरवाल, सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button