रातों रात कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया
दांतारामगढ, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास गांव के रुलाना रोड पर अवस्थित पट्टाशुदा आवंटित जमीन पर पिछले कई सालों से दूसरे गावों से आने वाले लोगों ने रातों रात कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया हैं। इसी क्रम में शकुंतला देवी पत्नी बाबूलाल सैन को ग्राम पंचायत ने अक्टूबर 2014 में निशुल्क पट्टा आवंटित किया था जिस पर हजारी बंजारा व उसके छह भाइयों ने मिलकर अवैध कब्जा कर लिया। साथ ही पक्का निर्माण भी कर लिया। जिसकी शिकायत रमेश चंद सेन ने सरपंच ग्राम पंचायत खाचरियावास, उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ व जिला कलेक्टर सीकर को भी 17 नवंबर को की थी जिस पर किसी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दिया गया। संपर्क पोर्टल 181 पर भी पीड़ित ने इसकी शिकायत की उसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने पक्के निर्माण की कोशिश की जिस पर मंगलवार को सुबह श्रवण कुमार बुरड़क, पूर्व सरपंच मंगलचंद बुरड़क, गणपत लाल लांबा सहित अनेक लोग अतिक्रमित स्थान पर पहुंचे और समझाइश की कोशिश की जिस पर दोनों तरफ के लोग आक्रोशित हो गये। इसकी शिकायत फोन पर दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा को की गई तो उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़ित रमेश चंद्र सेन का कहना है कि इस रोड पर पूरी की पूरी एक कॉलोनी के लोगों ने गोचर भूमि पर आवंटित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य करने पर लगे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन को बार-बार शिकायत के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।