ताजा खबरनीमकाथाना

धोलाखेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बनाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत का राजस्व गांव हैं धोलाखेड़ा एवं झाड़ू वाला

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा की राजस्व गांव धोलाखेड़ा व झाड़ू वाला को मिलाकर नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार धोलाखेड़ा व झाड़ू वाला के सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर तथा एसडीएम सुमन सोनल को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि वर्तमान ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा में राजस्व ग्राम धोलाखेड़ा एवं झाड़ू वाला शामिल है। जिनकी आबादी लगभग 3600 है। वर्तमान पंचायत मुख्यालय से धोलाखेड़ा एवं झाड़ू वाला की दूरी तीन से सात किलोमीटर है। रघुनाथपुरा में कल 15 वार्ड हैं। वर्तमान ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा का प्रस्ताव संख्या 40 दिनांक 21.01.2025 का अनापत्ति पत्र भी जारी किया हुआ है। जिसमें राजस्व ग्राम धोलाखेड़ा एवं झाड़ू वाला को रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत से अलग कर धोलाखेड़ा ग्राम पंचायत बनाने के सभी मापदंड पूरा करती है। राजस्व गांव धोलाखेड़ा एवं झाड़ू वाला में पंचायत भवन हेतु राजकीय भूमि उपलब्ध है। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 33 केवी विद्युत पावर हाउस, पशु चिकित्सालय, दो उप स्वास्थ्य केंद्र, जन उपयोगी भवन, डाकघर, दो बड़ी पेयजल टंकियां ग्राम मुख्यालय को जोड़ता हुआ स्टेट हाईवे है। जिसको लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर झुन्झनू व उदयपुरवाटी एसडीएम सुमन सोनल को नई ग्राम पंचायत धोखेड़ा बनाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भगवान सिंह मीणा, सुरेंद्र खेरवा, हरलाल सिंह खेरवा, हवा सिंह महला, मनीष कुमार, मामराज खाखील, अनिल कुमार खेरवा, संदीप बराला, चरण सिंह, अमन जांगिड़, मंगल स्वामी, जगदीश, दिनेश कुमार, प्रहलाद, राजू, उदय सिंह, मोहर सिंह, सोहनलाल, सांवरमल, गजेंद्र कुमार, सुवालाल, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, मोहम्मद हनीफ, रामकुमार, अनिल सेन, विकास कुमार, कैलाश, भास्कर कुमावत, दीनदयाल, प्यारेलाल, अभिनव, नरेंद्र, अवतारी, भोपाल, ओमप्रकाश, विनोद कुमार, झंडू राम, किशोर कुमार, बनवारी लाल, मनोज कुमार, रामदेवाराम, फूलचंद, रामप्रताप, बालवीर, छोटू राम, मनीष, इंद्राज, सतीश, सुरेंद्र, बीरबल, हरलाल, महेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सहित सैकड़ो पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button