चिकित्सा प्रभारी एवं लैब टेक्नीशियन एपीओ
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय के राजकीय आदर्श प्राथमिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बाजिया एवं लैब टेक्नीशियन को एपीओ कर दिया गया हैं। उपखंड मुख्यालय के आदर्श चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया और यहां कार्यरत चिकित्सक के समय पर नहीं आने तथा चिकित्सालय में अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कार्यवाही की मांग की। ग्रामीण दिनभर धरने पर बैठे रहे। इसके बाद शाम को शिशु एवं प्रजनन अधिकारी राजीव ढ़ाका मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता की उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण किया व रजिस्टर आदि की जांच की तो उनमें भी कई कमियां पाई गई। इसके बाद शिशु एवं प्रजनन अधिकारी राजीव ढ़ाका ने तुरंत प्रभाव से चिकित्सा प्रभारी एवं लैब टेक्नीशियन को एपीओ कर दिया। डॉ राजीव ढ़ाका ने धरने पर बैठे लोगों को बताया कि चिकित्सा प्रभारी एवं लैब टेक्नीशियन को एपीओ करके साथ ले जा रहे हैं जबकि अन्य कर्मचारियों की कोई कमी पाई गई तो उन्हें भी तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उपखंड मुख्यालय के आदर्श चिकित्सालय में करीब 350 मरीजों का आउटडोर है जबकि यहां महज एक चिकित्सक कार्यरत हैं। कस्बेवासियों का आरोप है कि यहां कार्यरत चिकित्सक भी समय पर नहीं आता है वही चिकित्सालय में लगे कर्मचारी लापरवाही में लगे हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। इस बात को लेकर शुक्रवार को सुबह लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना दिया। सूचना पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी स्वामी पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया लेकिन कस्बेवासी नहीं माने और उन्होंने उच्चाधिकारियों को बुलाने का आग्रह किया। इसके बाद शाम को शिशु एवं प्रजनन अधिकारी राजीव ढ़ाका दांतारामगढ़ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कस्बेवासियों से वार्ता व अस्पताल का निरीक्षण कर एपीओ की कार्यवाही को अंजाम दिया। इसी के साथ उन्होंने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सही नहीं पाई गई। इस पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने अस्पताल में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज भी साथ लिए।
लंबे समय से है अव्यवस्थाएं
दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में विगत काफी समय से अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। उपखंड मुख्यालय होने के बावजूद यहां रात को चिकित्सक मौजूद नहीं रहता हैं। वहीं अस्पताल अव्यवस्थाओं का शिकार बना हुआ हैं। इसके लिए भी काफी धरने प्रदर्शन हो चुके हैं।
इनका कहना है
दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान काफी अव्यवस्था पाई गई इसके बाद चिकित्सा प्रभारी एवं लैब टेक्नीशियन को एपीओ कर दिया गया है वहीं अन्य चिकित्सा कर्मियों की भी जांच की जा रही है जिसमें कोई दोषी पाया गया तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही नया चिकित्सक लगने तक वैकल्पिक तौर पर अस्पताल में चिकित्सक व अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।
डॉ राजीव ढ़ाका, शिशु एवं प्रजनन अधिकारी सीकर
अव्यवस्थाओं को लेकर दिया ज्ञापन
दांतारामगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ राजीव ढ़ाका को ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों ने आदर्श चिकित्सालय पर 24 घंटे चिकित्सक मौजूद रहने, अस्पताल में पड़ी मशीनों से जांच सुविधा, साफ सफाई, एक्स रे मशीन के लिए रेडियोग्राफर लगाने आदि का ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व उपप्रधान बसंत कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल यादव, राधेश्याम भाटी, हेमराज सैनी, पूरणमल सोनी, अनिल कुमावत, ताराचंद कुमावत, कानसिंह चौहान, हनुमान गढ़वाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अस्पताल क्वार्टर आदि का किया निरीक्षण
दांतारामगढ़ शिशु एवं प्रजनन अधिकारी राजीव ढ़ाका ने दांतारामगढ़ पहुंचने पर अस्पताल भवन के प्रत्येक कमरे, मशीनों, क्वार्टर, सुलभ शौचालय, चिकित्सक आवास एवं निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।