अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से
झुंझनूं, अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से केंद्र सरकार व राज्यों की भाजपा सरकारों द्वारा जनता के जनवादी आंदोलनों व किसानों मजदूरों की आवाज को कुचलने के लिए किसान नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने व नाजायज गिरफ्तारियों के खिलाफ आज गुढा मोङ झुंझनूं के पास विरोध प्रदर्शन किया गया तथा मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाये । विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा ने कहा कि फासीवादी ताकतें आज केंद्र की सत्ता में काबिज हैं दिल्ली के शाहिन बाग में शांतिपूर्ण तरीके से सी ए ए व एन आर सी का विरोध करने वालों को दंगाई घोषित कर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है जबकि दंगों की आग भङकाने वाले असली साजिशकर्ता प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा व अनुराग ठाकुर को बचाया जा रहा है। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचन्द्र कुलहरि ने कहा कि आर एस एस व भाजपा एक तरफ विभाजनकारी एजेंडा लागू कर रहे हैं दूसरी तरफ अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा को सी ए ए व एन आर सी का विरोध करने के कारण झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। असम सरकार ने लोकप्रिय किसान नेता अखिल गोगोई व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड बलेन्द्र सैकिया की गिरफ्तारी देश के किसान आंदोलन को कुचलने की साजिश है। विरोध प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रसीद अहमद व खेतङी प्रखंड सचिव कामरेड अमर सिंह चाहर व सुभाष ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया ।