ताजा खबरसीकर

लीगल एड़ डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय का हुआ वर्चुअल उद्घाटन

सीकर, जिले में लीगल एड़ डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को वर्चुअल माध्यम से मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज मित्थल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि लीगल एड़ डिफेंस कांउसिल सिस्टम आमजन तक निःशुल्क विधिक सहायता पहुंचाने में मुख्य भूमिका का निर्वहन करेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मराज मीणा ने बताया कि लीगल एड़ डिफेंस काउंसिल सिस्टम द्वारा सभी प्रकार के फौजदारी प्रकरणों में अभियुक्तों को विभिन्न प्रकार की निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी।

वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण रेखा राठौड़, न्यायाधीश एससी,एसटी न्यायालय, रामकिशन शर्मा, न्यायाधीश न्यायालय पोक्सो क्रम-01, सुमन सहारण, न्यायाधीश न्यायालय पोक्सो क्रम-02 अशोक चौधरी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम-04 प्रेमराज सिंह चन्द्रावत, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम-02 भैरूलाल चंदेल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम-03 सानिया हाशमी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलम करवा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास ऎचरा, प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड रंजना, न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-2, दिलीप कुमार मीणा सहित चयनित लीगल एड डिफेंस काउंसिल बृजेन्द्र सिंह रूलाणियाँ एवं कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button