352 मरीजों की जांच कर किया उपचार
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] श्याम भक्त भागीरथ मल इंदोरिया की पूण्य स्मृति में गुरूवार को कस्बे में विशाल रक्तदान शिविर व नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 151 युनिट रक्तदान हुआ व करीब 350 मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया गया। चिड़ावा उपखंड अधिकारी जगदीश गौड़ व सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर संयोजक श्याम भक्त हजारीलाल सैनी ने बताया कि शिविर में बराला अस्पताल जयपुर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। इस दौरान जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़, सज्जन कुमावत व बाबुलाल डिडवानियां ने भरपुर सहयोग किया। इस मौके पर सूरजगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, पार्षद संजय चौधरी, पूर्व चेयरमैन नरेश वर्मा, पूर्व चेयरमैन पार्वती देवी, पार्षद रूक्मानंद सैनी, पार्षद महावीर सैनी, मनोहर जांगिड़, संजय सैन सहित सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।