मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष खोलिया ने बताया
जिलेभर में विश्व तंबाकू दिवस पर कल शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों के साथ जागरूकता कैम्पन चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष खोलिया ने बताया कि तंबाकू जनित उत्पाद से जनमानस को होने विभिन्न हानियों से अनेक गतिविधियों के माध्यम से वर्षभर जागरूक किया जाता रहा है। इसी क्रम में विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड, बीडीके अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें लोगों को तंबाकू जनित पदार्थो से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। डॉ. खोलिया ने बताया कि विश्व तंबाकू दिवस को लेकर जिले की समस्त नर्सिग स्कूलों को जागरूकता रैली व अन्य गतिविधियों के साथ तंबाकू रोकथाम संबंधी गतिविधिया आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। एनटीसीपी जिला सलाहकार रीतू शेखावत ने बताया कि जिले में तंबाकू मुक्ती के क्रम में जनवरी माह में जिलेभर के सरकारी कार्यालयों में नशा मुक्त जीवन के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रतीज्ञा दिलवाई जा चुकी है। बीडीके अस्पताल में संचालित तंबाकू मुक्त एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से 582 तंबाकू उपभोगियों को परामर्श व उपचार दिया जा चुका है। इसी के साथ जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों को तंबाकू मुक्त करवाया गया है। जिला सलाहकार शेखावत ने बताया कि कुल 35 स्कूलों के विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया है। वहीं जिले की सभी स्कूलों में सेक्शन 6ए के अंतर्गत 100 गज के दायरे में तंबाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध संबंधी साईन बोर्ड का प्रदर्शन सुनिश्चित करवाया जा चुका है।