जिला मुख्यालय पर तीन राजकीय विद्यालयों, दो राजकीय महाविद्यालयों में
झुंझुनू, जिले के लिए जिला मुख्यालय पर तीन राजकीय विद्यालयों जेपी जानू उमावि, जेके मोदी बाउमावि व पीरू सिंह मावि तथा दो राजकीय महाविद्यालयों नेतराम मघराज बालिका महाविद्यालय व आर आर मुरारका कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। नेतराम मघराज कॉलेज में 350, मुरारका कॉलेज में 350, जेपी जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय में 350, जेके मोदी बाउमावि में 294 तथा पीरूसिंह मावि में 168 विद्यार्थियों की परीक्षा व्यवस्था की गई थी। झुंझुनू जिले में कुल 1512 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे उनमें से आज 1463 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी तथा 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार व प्रभारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने पांचों केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व व परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। इसके अलावा निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा बीकानेर से पांच अधिकारियों निदेशालय से असलम खान सहायक निदेशक, मनीष गहलोत सहायक निदेशक,कमल स्वामी एडीईओ,टीटी कॉलेज बीकानेर से आनंद सिंह व रामगोपाल को इन केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर भेजा गया था जिन्होंने परीक्षा को अपने पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। उलेखनीय है कि इस परीक्षा में मेरिट में चयनित होने एससी,एसटी व एमबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी पसन्द के अनुसार प्रदेश के 59 प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाता है। इन विद्यार्थियों के आवास,स्कूल सम्बन्धी सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती है इस राशि का पुनर्भरण निजी विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।