फतेहपुर शेखावाटी में
फतेहपुर शेखावाटी, [ बाबूलाल सैनी ] शहर में मार्केट खोलने के लिए तीन भाग बनाए गए जिसमें आज मंगलवार को ए भाग खोलने की अनुमति के बाद भी ए भाग के 60{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} प्रतिशत ही खुला नजर आया। वही ए भाग का भी 40{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} बाजार बंद रहा। फतेहपुर शहर में बढ़ते करोना के प्रभाव के आगे शहर को तीन हिस्से में मार्केट को बांटा गया जिसमें आज ए खुला तो कल सी भाग खुलेगा इसके अगले दिन बी भाग खोला जाएगा। जिसमें ए भाग आज खुला तो बचे शेष दो भाग बंद रहे। कल सी भाग खुलेगा वही उस दिन ए ओर बी भाग बंद रहेंगे। प्रशासन के द्वारा ए जोन धानुका अस्पताल से होते हुए क्षत्रिय बस स्टैंड के दोनों साइड की दुकान में शामिल करते हुए आसाराम जी के मंदिर सिटी सेंटर दोनों साइड शामिल करते हुए भेरूजी के मंदिर से लक्ष्मीनाथ विद्यालय होते हुए सब्जी मंडी को शामिल करते हुए हलवाई पट्टी तक शामिल किया गया। हलवाई पट्टी से सीकरिया रास्ता से होते हुए पठान हॉस्पिटल से वापस होते हुए p.m.b. मिष्ठान भंडार से होते हुए सिटी सेंटर तक ए जॉन को शामिल किया गया है। इसके चलते इन में भी दिन भर ऐसे ही सन्नाटा रहा और ना ही किसी की ग्राहकी रही। पिछले दिनों से लगातार पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में आमजन लोग अपने घर में ही स्वस्थ रहना चाहता है। इसी के चलते आज दिन भर ए जोन में काफी भीड़ नजर नहीं आई। शहर के जगह जगह पुलिस के जवान तैनात रहे व जगह-जगह बैरिकेट्स भी किए गए।