मां की स्मृति में मुक्तिधाम में
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] रविवार को आभावास गांव में स्वर्गीय पुष्पा देवी की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर उनके पति सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नेमीचंद व पुत्र अध्यापक कैलाश ने गांव के शमशान घाट पर बनाई गए विश्राम गृह का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर गांव के सार्वजनिक मुक्तिधाम परिसर की भूमि पर छायादार व फलदार पौधों के अलावा औषधीय पौधारोपण किया गया। प्रकृति के साथ सहज सद्भाव बनाने के लिए पर्यावरण सुधार का संदेश देते नेमीचंद शर्मा बताया की व्यक्ति के जीवन में पेड़ पौधों का बड़ा महत्व होता है। व्यक्ति जब मरता है तो उसकी अंत्येष्टि के समय कम से कम एक पौधे की आवश्यकता लकड़ी के रूप में पड़ती है, इसलिए प्रकृति में पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिए जब एक पौधे की लकड़ियों की जलाने के लिए जरूरत पड़ती है तो उस परिवार के सदस्यों का प्राकृतिक तौर पर नैतिक दायित्व बनता है कि प्रकृति की गोद में कम से कम एक पौधा उनकी स्मृति में जरूर लगना चाहिए। इसी अभियान के तहत गांव थ्योरी अभावास में स्वर्गीय पुष्पा देवी की प्रथम स्मृति के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही पौधों के संवर्धन और सर्दी से बचने के लिए सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है उपस्थिति उपस्थित समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने कहा की ऐसा कार्य किया जाना समाज हित में है और इसे हमें अनुसरण करना चाहिए। सही मायने में यही हमारे पुरखों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का अच्छा तरीका हो सकता है। इस मौके पर सरपंच मोहनलाल कुल्हरी , स्वर्गीय पुष्पा देवी के पति सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नेमीचंद नागवान की उपस्थिति में पंडित ऋषि शर्मा के मंगलाचरण स्तुति द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर रामावतार, बृजमोहन, कैलाश, बलदेव सिंगड , गोपाल, गोर्वधन शर्मा, लालचंद, कालु, राजेन्द्र, डॉ मुकेश शर्मा,विनय शर्मा सीए चेतन, सुनील, एडवोकेट कपिल शर्मा, दीपक, दक्ष, सोनु शर्मा, पवन शर्मा, आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अध्यापक कैलाश नागवान के संयोजन कमल शर्मा जयपुर गोविंद नारायण सोनी, मातादीन सोनी, लक्ष्मी नारायण जांगिड़ मनोज सोनी आदि ने भजनों द्वारा नीतिगत बातों का तार्किक प्रसंग उपस्थित श्रोताओं को सुनाएं। क्षेत्र के प्रसिद्ध तबला वादक प्रकाश राणा ने अपने वाद्य कला द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।