झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विश्व पर्यावरण दिवस प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

विजेताओं को किया जायेगा सम्मानित – कालावत

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय निबंध,भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विष्व पर्यावरण दिवस जैव विविधता थीम पर आयोजित किया गया जिसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र-छात्राओं एवं रोवर-रेंजर्स ने अपने द्वारा बनाये गये पोस्टर ईमेल एवं वाट्सएप्प द्वारा अपने हुनर को प्रदर्षित करते हुये जिला मुख्यालय झुंझुनूं को भिजवाया। जिसमें से विजेताओं का चयन किया गया। कक्षा 03 से 08 पोस्टर प्रतियोगिता में चित्रान्क्षी चौधरी ने प्रथम, चचंल चौधरी, सृष्टि तथा दीक्षा सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अलिषा बानो, संजीव नारनोलिया तृतीय रहे। इसी प्रकार कक्षा 09 से 12 पोस्टर प्रतियोगिता में आषीष कुमार प्रथम रहे तथा तमरीन एवं नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो मोहित चैधरी तृतीय स्थान पर रहे । काॅलेज स्तर पोस्टर प्रतियोगिता में अम्बिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अंजू द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा 03 से 8 निबंध प्रतियोगिता में अनुपमा मीणा प्रथम रही, अलीषा बानों एवं भाविन प्रजापति ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 09 से 12 निबंध प्रतियोगिता में निषा जोया प्रथम रही ,रणवीर सिह एवं पिंकी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुनिता एवं सलोनी ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया, वही काॅलेज स्तर पर नितिन सोनी,विपिनचन्द्र ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 09 से 12 भाषण प्रतियोगिता में पूजा सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो ईशिका गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। वही काॅलेज स्तर पर अमित कुमार ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया तथा अम्बिका एवं विक्की कुमार द्वितीय स्थान पर रहे तो राजेश सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सी.ओ.स्काउट महेष कालावत ने बताया कि सभी विजेताओं को भारत सरकार के जलवायु एवं परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत जिला स्तरीय समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़ ने सभी विजेताओं का बधाईयां प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button