ताजा खबर

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आयोजित किया दीक्षान्त समारोह

कृष्णा देवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज में

बगड, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित कृष्णा देवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएफओ विकास खटोड, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य कुम्भाराम, प्राचार्य सतवीर कड़वासरा थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान प्राचार्य विवेक कौशिक ने की। इस अवसर पर संस्थान मेें अध्ययनरत छात्र- छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन कर समाज को स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। विकास खटोड ने बताया कि फार्मासिस्ट दिवस दुनिया भर के फार्मासिस्टों को समर्पित है, हमारी अच्छी सेहत के पिछे फार्मासिस्ट का विषेश योगदान हैं। वर्तमान युग में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे निरन्तर विकास में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका हैं। संस्थान के प्राचार्य विवेक कौशिक ने इस दिवस के आयोजन की महता के बारे में बताया एंव प्रशिक्षणार्थियों को समाज के प्रति फार्मासिस्ट के कर्तव्य के बारे में अवगत करवाया। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों के मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए फार्मसी के उत्थान मेें योगदान देने की सीख दी। फार्मासिस्टों ने इस अवसर पर अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया। अतिथियों द्वारा संस्थान से विद्यार्थियों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा प्रदत्त उपाधियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्राचार्य कुम्भाराम, प्राचार्य सतवीर कड़वासरा, सभी स्टाफ सदस्यो एवं छात्रों ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस दिवस की शुभकामनाए प्रदान की एंव समाज में जागरूकता लाने के लिए फार्मासिस्टो को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक नवीन सैनी, स्टोर प्रभारी बाबु लाल सैनी, वरिष्ठ व्याख्याता मनीष राजोरिया एंव सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button