रक्तदान सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है राजेंद्र कुमावत
दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) दांता कस्बे के वरिष्ठ शिक्षक स्व. तुलसीराम के पुत्र राजेन्द्र कुमावत जो हर समय दिन-रात रक्तदान के कार्य में लगे रहते है और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी करते रहते हैं। राजेंद्र को 24 घण्टे में कभी भी रक्त के लिए फोन करें तो वे सदैव सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं कई बार तो ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध ना होने पर यह स्वयं का नीजि वाहन और साथ में रक्तवीर को ले जाकर ब्लड उपलब्ध करवाते हैं। दांता क्षेत्र में कहीं भी रक्तदान शिविर हो उसमें हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते है और इस कार्य के लिए इन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका हैं। राजेंद्र वर्तमान में राजस्थान की आरजे ब्लड नाम से एक संस्था है उससे जुड़े हुए है और लोगों की जिंदगी बचाने में ओर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। राजेंद्र आर जे हेल्प फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष है एवं राजस्थान के टॉपटेन 100 लोगों में एक राजेंद्र की भी रक्तदान मोटिवेटर के रूप में पहचान हैं। राजेंद्र के द्वारा शादी समारोह में रक्तदान शिविर का भी आयोजन करवाया था समाज सेवी यादराम कुमावत के पुत्र के विवाह में जो एक राजस्थान में पहला आयोजन था। राजेंद्र बताते है कि रक्त की कभी भी जरूरत हो तो आप हमसे किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं।