दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी को गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नेछवा पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का लगाया आरोप
पीहर पक्ष का आरोप है कि हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का किया गया है प्रयास
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी] दांता की युवती की ससुराल वालों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते हुए पीहर पक्ष एवं सैनी समाज दांता द्वारा बुधवार को उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाईं गई है। जानकारी अनुसार दांता कस्बे के वार्ड नंबर 14 निवासी कैलाश चंद सैनी ने अपनी पुत्री संजू का विवाह करीब 3 साल पहले नेछवा थाना अंतर्गत गनेड़ी गांव में कमल सैनी पुत्र विश्वनाथ सैनी के साथ संपन्न किया था। मृतका युवती के भाई देवी लाल सैनी ने बताया कि करीब 3 माह पहले विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका ससुराल वालों ने दशोठन करने व दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे और 11 अगस्त को षडयंत्र पूर्वक उसकी हत्या कर दी और हत्या को नाटकीय तरीके से आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। जिस पर पीहर पक्ष से मृतका संजू के भाई देवीलाल के द्वारा नेछवा पुलिस थाने में विवाहिता के पति कमल कुमार, ससुर विश्वनाथ सैनी और सास पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया। पीहर पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के बाद भी नेछवा पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है और ना ही किसी प्रकार की अन्य कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पीहर पक्ष व सैनी समाज दांता के लोगों ने मिलकर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां के मार्फत गृहमंत्री के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में काफी संख्या में सैनी समाज के लोग व पीहर पक्ष के लोग मौजूद रहे।