वीमेट के प्लेटफॉर्म पर ड्रामा क्वीन बनीं चार साल की वंडर गर्ल नैना
वीमेट के वीडियोज से करीब 1000 डॉलर हर महीने कमाती है
जयपुर, अभिनय में ऑलराउंडर बनने के लिए कई साल, मेहनत और समर्पण से काम करते हुए गुजर जाते हैं। हालांकि यूपी के एक छोटे से गांव में रहने वाली, छोटी सी बच्ची ने अपने तेज दिमाग और शानदार अभिनय प्रतिभा से इस धारणा को झूठा साबित कर दिया है। चार साल की बच्ची नैना ने वीमेट के प्लेटफॉर्म पर हैरतअंगेज और सभी के मन को लुभाने वाले विडियो से सबका दिल जीत लिया है। इस छोटी लड़की ने 4 साल की उम्र में ही आश्चर्यजनक अभिनय प्रतिभा से स्मॉल वंडर गर्ल का खिताब पा लिया है और सभी को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया है।
यूपी के छोटे से गांव में रहने वाली नैना अपने माता-पिता की पहली बच्ची थीं, लेकिन हालात तब बदल गए, जब नैना की मां की मौत हो गई। उस समय नैना 1 साल की थीं। 1 साल की नैना की देखभाल के लिए उस समय उसके पिता और दादा ही थे। नैना का भविष्य उस समय तक अंधकारमय ही लगता था, जब तक उसकी देखभाल और पढ़ाई का जिम्मा उसकी आंटी ने नहीं उठाया था। आज नैना अपने आंटी और अंकल को क्रमश: मम्मी और पापा ही बोलती हैं। नैना की मजाकिया हाजिरजवाबी और स्मार्टनेस से प्रभावित होकर अब घर के लोग नैना को प्यार से ड्रामा क्वीन बुलाते हैं।
-जब नैना पहली बार कैमरे के सामने आई
नैना की बड़ी बहन ने अपने स्मार्टफोन पर नैना कि एक्टिंग को रिकॉर्ड किया और उन्हें अपने दोस्तों वह रिश्तेदारों को दिखाया। इस तरह वह जल्दी ही सबकी मनपसंद बन गईं और लोग नैना कि एक्टिंग स्किल्स देखने के लिए ट्रीट और गिफ्ट भी लाने लगे । दूसरी तरफ नैना सबसे मिलने वाली प्रशंसा और गिफ्ट से काफी खुश थी, लेकिन छोटी सी बच्ची ने अपनी एक्टिंग को काफी गंभीरता से लिया। इसके बाद किसी रिश्तेदार ने सुझाव दिया कि नैना की अभिनय प्रतिभा किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाई जानी चाहिए । इस सुझाव पर पहले तो नैना के घरवाले हिचकिचाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने नैना को वीमेट के प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया।
-जल्द ही मशहूर हो गई नैना, लेकिन फिल्म में रोल ठुकरा दिया
नैना और उसकी बड़ी बहन ने एक टीम बनाकर और दो सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर वीमेट के प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट खोला और विडियो अपलोड करने शुरु किए। नैना की बहन ने वीमेट पर विडियो के लिए नए-नए कॉन्सेप्ट्स और आइडियाज ऑनलाइन तलाश किए और नैना को लीड रोल में लेते हुए विडियो बनाया। नैना को इन सब में काफी मजा आता है। नैना के परिवार ने वीमेट पर उनके सफर को पूरी तरह अपना समर्थन दिया। आज नैना के 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। वह वीमेट के वीडियोज से करीब 1000 डॉलर हर महीने कमाती है। वह इस प्लेटफॉर्म पर वह सब कुछ करती हैं, जो उन्हें अच्छा लगता है। वीमेट प्लेटफॉर्म पर आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले एडिटिंग के टूल्स मिलते हैं। नैना की बहन इन टूल्स का प्रयोग कर स्क्रीन पर अपनी छोटी बहन की मौजूदगी को निखारती और संवारती हैं। वीमेट की ऑनलाइन कैंपेन में हिस्सा लेने का भी नैना को काफी शौक है। अब तक नैना ने 4000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। इसमें कोई शक नहीं कि वीमेट काफी तेजी से सभी आयुवर्ग के यूजर्स के लिए मनोरंजक शॉर्ट विडियो ऐप के रूप में उभरता जा रहा है। नैना का परिवार उनकी कमाई को उनकी शिक्षा में इस्तेमाल कर रहा है और उनकी बुनियाद को मजबूत बना रहा है। नैना की अभिनय प्रतिभा से प्रभावित होकर एक फिल्म के निर्देशक ने उसे रोल भी ऑफर किया, पर चूंकि नैना पूरी तरह प्रोफेशनल फिल्मी दुनिया के तौर तरीके समझने के लिहाज से छोटी है, इसलिए परिवार ने सामूहिक रूप से फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। नैना का पालन पोषण करने वाली मां का मानना है कि नैना किसी भी पेशे में जाने का खुद फैसला करेंगी, लेकिन वह इस समय काफी छोटी हैं और इस तरह का फैसला नहीं ले सकतीं। हालांकि नैना वीमेट पर विडियोज काफी चाव से बनाती है क्योंकि यह उसकी पसंद की मनोरंजक गतिविधि है। इसमें केवल दिन के कुछ घंटे लगते हैं। इसमें उन्हें अपनी पढ़ाई से समझौता भी नहीं करना पड़ता। नैना नियमित रूप से विडियोज अपलोड कर लाखों लोगों का दिल जीत रही हैं।