102 यूनिट रक्त संग्रहण
दांतारामगढ़, (लिखा सिंह सैनी ) ग्लोबल एजुकेशनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन कुली के तत्वावधान में श्री सत्यनारायण मंदिर कोटी की ढाणी ग्राम पंचायत कुली में 102 यूनिट रक्त का संग्रहण बंसल ब्लड सेंटर, मुरलीपुरा जयपुर की मेडिकल टीम ने किया, इस मौके पर ग्राम पंचायत कुली के सरपंच पन्नालाल कुमावत ने बताया कि आस पास के युवाओं ने एवं मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया, साथ ही 92 बार रक्तदान कर चुके बी एल मील ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया, गंगादेवी लाइफ केयर हॉस्पिटल, रेनवाल के डॉ अनिता कुमावत, श्रीराम कुमावत, शीशपाल कुमावत ने रक्तदान को लेकर युवाओं को जागरूक किया, संघठन के अध्यक्ष मालीराम माचीवाल सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही गजानंद कुमावत, राजू माचीवाल, पन्नालाल कुमावत, ओम प्रकाश लाखराण, एडवोकेट मामराज कुमावत, मनोज कुमावत, गंगा राम अड़ावनिया, मनोज देवतवाल आदि भामाशाहों ने शिविर में सहयोग किया, युवाजन कल्याण समिति खाचरियावास, आपणी मानवता सेवा संस्थान, रेनवाल क्लब, जागृति नवयुवक मंडल संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये, इस मौके पर अतिथि एवं समाजसेवी हर्ष के मुकेश सैनी, नारायण टोड़ावत, रुघनाथ महला, मुरारी भंवरिया, रुघनाथ टोड़ावत, रविकांत जाटोलिया, सुरेंद्र सोनी रहे, शिविर के दौरान संस्था के उपाध्यक्ष मोहन माचीवाल, युवा विकास प्रेरक सागर नेमीवाल, भोलाराम कुमावत, भगवान सहाय माचीवाल, मोहन सारडीवाल, बाबूलाल जेठीवाल, गोरधन सारडीवाल, गिरधारी जलिन्द्रा, रूपनारायण कुमावत, सांवर मल भरोदिया, श्रवण जलिन्द्रा, भगवान सहाय नेमीवाल, मनोज भाभरिया, रामेश्वर हलवाई, अशोक माचीवाल, रमेश, महेंद्र, गणेश, भागचंद, भावेश, सोनू, पंकज, परविंदर, संजय, जितेंद्र कुमावत, लोकेश, देवराज, रामस्वरूप, जगदीश, महेश आदि सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता, युवा एवं मातृशक्ति उपस्थित रही ।