राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा
झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन स्वयं सेवकों ने गोद लिए हुए गणपति नगर स्थित कच्ची बस्ती के लोंगो को घर-घर जा कर सर्दी के मौसम में मौसमी बीमारियों से बचाव व स्वास्थ्य जागरूकता संदेश दिया। शिविरर्थियों ने प्रभारी के निर्देशन में मास्क वितरण करते हुए जन-जन तक कोरोना बचाव की नसीहत दी। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने शिविरर्थियों के इन कार्यों की सराहना की एवं बताया कि शिविर में जन-चेतना व सामाजिक सरोकारों के यह कार्य संस्थान की प्राथमिकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खींचड़, एन.एस.एस. प्रभारी राकेश झाझडिया आदि उपस्थित रहें।