झुंझुनूताजा खबर

आवश्यक सेवाओं में नियोजित मतदाताओं के लिए डाक मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरु

15 तक कर सकेंगे मतदान

झुंझुनूं, जिले में आवश्यक सेवाओं में नियोजित मतदाताओं के मतदान के लिए डाक मतदान केंद्रो पर मतदान शुक्रवार (12 अप्रैल) से शुरु हो चुका है। डाक मतदान प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल ने बताया कि रोडवेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत पत्रकार, पीएचईडी और एवीवीएनएल के विभागीय कर्मचारी, अग्निशमन और डेयरी में नियोजित कार्मिक, आरएसी दिल्ली के कार्मिकों को आवश्यक सेवाओं में रखे गए हैं। इनमें नियोजित मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए डाक मतदान केंद्र पर प्रथम चरण के मतदान के तहत 12, 13 एवं 15 अप्रेल को मतदान कर सकते हैं। वहीं द्वितीय चरण के मतदाता 19, 20 एवं 21 अप्रेल को कार्यालय समय में मतदान कर सकते हैं।

जिले में यहां बने हैं डाक मतदान केंद्र
जिले में पिलानी वि.स. क्षेत्र का डाक मतदान केंद्र एसडीएम कार्यालय में न्यायालय कक्ष में, सूरजगढ वि.स. क्षेत्र का ग्राम पंचायत बुहाना के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में, झुंझुनूं वि. स. क्षेत्र का नगर परिषद झुंझुनूं में, मंडावा वि.स. क्षेत्र का तहसील कार्यालय मलसीसर में, नवलगढ़ वि.स. क्षेत्र का नवलगढ़ पंचायत समिति के सभागार में, उदयुपरवाटी वि.स. क्षेत्र का उदयपुरवाटी के तहसील कार्यालय में, फतेहपुर वि.स. क्षेत्र का फतेहपुर तहसील कार्यालय में बनाया गया है, जहां आवश्यक सेवाओं में नियोजित मतदाता मतदान कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button