सीकर, नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर नरेंद्र पुरोहित ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), सीकर कमर चौधरी के निर्देशानुसार मतदाता जागृति हेतु विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सीकर को निर्देश दिए है कि पानी की टंकियो पर मतदान दिनांक व समय अंकित करवाया जाये, साथ ही उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत समस्त, जिला सीकर एवं नीमकाथाना को निर्देश दिए है कि मतदान दिवस पर प्रत्येक पंचायत स्तर पर प्रथम 25 मतदाताओं को पुष्प वितरित किये जाएं।