उदयपुरवाटी, लोकसभा आम चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। रविवार को कस्बे के बीएलओ द्वारा वार्डो में मतदाताओं को मतदान पर्ची बांटी गई। जिसमे पालिका ने अनूठा तरीका अपनाते हुए मतदाताओ के घर पर बाजे के साथ मतदाताओ को पर्ची बांट कर अधिक से अधिक मतदान निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। प्रसाशन रोज लोकसभा चुनाव को लेकर नई नई स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए अनेक कदम उठा रही है। इस दौरान पालिका कर्मचारी देवीलाल रेप्सवाल, अमित चांवरिया, बीएलओ जीवराम मीणा, विनोद, सतीश, सुभाष, राहुल ओला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
101 वर्ष की मनकोरी देवी ने वोट डालने की अपील..
कस्बे के वार्ड नं 7 स्थित व्रद्ध महिला मनकोरी देवी उम्र 101 ने शोशियल मीडिया के माध्यम से लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की व 19 अप्रेल को वोट जरूर डालने की अपील की। इस दौरान पालिका कर्मचारी देवीलाल रेप्सवाल मौजूदरहे।