मोबाइल पर मिलेगी मतदान के दिन वोटिंग की जानकारी
25 नवंबर को मतदान अवश्य करें – जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज
नीमकाथाना, भारत निर्वाचन आयोग ने डिजिटल युग में मतदाताओं की सुविधाओं एवं जानकारी के लिए अनेक मोबाइल एप लॉन्च किए हैं। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया की ‘वोटर टर्नआउट एप’ के माध्यम से 25 नवंबर मतदान दिवस को मतदान प्रतिशत की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखना आसान हो गया है। वोटर टर्नआउट एप में मतदान के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी प्रदर्शित जायेगी । निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने और मतदान के दिन वोटर टर्नआउट की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें – जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज
जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिले में 25 नवम्बर शनिवार को होने वाले निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील जिले के सभी नागरिकों से की है। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित है।