चुरूताजा खबरशिक्षा

वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय कोटा में प्रवेश प्रारंभ

ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 06 अगस्त 2020

चूरू, वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय, कोटा में प्रवेश सत्र जुलाई 2020 हेतु बीए, बीएससी, बीकॉम, बी ए / बीएससी एडिशनल, एम ए, एमएससी, एमकॉम, र्सटिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म प्रारंभ हो चुके हैं। ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 06 अगस्त, 2020 है। क्षेत्रीय केन्द्र निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि जुलाई 2020 सत्र में छः माही र्सटिफिकेट कोर्स के अतिरिक्त अन्य सभी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्र्याथियों की मुख्य परीक्षा जून 2021 में आयोजित होगी। यू जी सी के नए नियमों के अनुसार बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश अब हर वर्ष केवल जुलाई सत्र में होंगे। वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय, कोटा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के टेलीग्राम एप्प के प्रति बढ़ते हुए रुझान को ध्यान में रखते हुए विद्र्याथियों को समय – समय पर विश्व विद्यालय में होने वाली गतिविधियों जैसे प्रवेश, सत्रीय कार्य, प्रायोगिक कैंप, परीक्षा, परिणाम इत्यादि से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय केंद्र, बीकानेर का टेलीग्राम चैनल शुरू किया है। विद्यार्थी क्षेत्रीय केंद्र, बीकानेर के टेलीग्राम चैनल आरसीबीकेआर को ज्वाइन कर अपने मल्टीमीडिया फोन पर महत्वपूर्ण सूचनाएं तुरंत देख सकेंगे। क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के टेलीग्राम चैनल की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर भी उपलब्ध करवा दी गयी है। वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय, कोटा राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित एवं यू जी सी, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन यूनिर्वसिटी है। जो इग्नू की भांति विद्र्याथियों को घर बैठे अध्ययन कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। दूरस्थ शिक्षा परिषद् के नियमानुसार विश्व विद्यालय के सभी यूजी कोर्सेज में 30 अंक एवं पीजी कोर्सेज में 20 अंक की आन्तरिक गृह कार्य (सत्रांक) पद्दति लागू है। विद्यार्थी किसी भी समस्या के समाधान हेतु कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच मोबाइल 98757-64024 पर संर्पक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button